---Advertisement---

“रियलमी दे रहा 21 प्रतिशत की बचत इस Realme C35 स्मार्टफोन पर, लेकर आए मात्र 10,999 रुपए में”

By warishusain687

Updated on:

Follow Us
Realme C35
---Advertisement---

Realme C35 को आप फिलिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन पर अभी आपको धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। स्मार्टफोन को खरीदने से पहले आपको कुछ स्पेसिफिकेशन का खास ध्यान रखना होगा।

Realme C35 Specification

Realme C35 स्मार्टफोन पर अगर बात करें स्पेसिफिकेशन की तो आपको इस फोन पर 1080×2048 पिक्सल डिस्प्ले देखने को मिलता है। साथ ही स्मार्टफोन पर एक ओक्टा-कोर यूनिसोक T616 चिपसेट स्मूथ प्रोसेसर भी दिया गया है, ऐसे ही कई सारे दमदार फीचर इस स्मार्टफोन पर शामिल है। जैसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी देखने मिल जाता है, तो चलिए विस्तार से खासियत को जानते हैं।

Camera

हर कोई सस्ते बजट में एक फोटोग्राफी स्मार्टफोन खरीदना पसंद करता है, ऐसे में रियलमी कंपनी का एक सुपर कैमरा सेटअप स्मार्टफोन मार्केट में 50MP मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ आता है जो अभी यूजर को बेहद पसंद आ रहा है। इस Realme C35 स्मार्टफोन पर 2MP डेप्थ मैक्रो और 0.3MP ब्लैक एंड वाइट पिक्सल लेंस भी दिया गया है।

Processor

Realme C35 स्मार्टफोन के साथ में सिर्फ कैमरा परफॉरमेंस ही नहीं देखने को मिलता है, बल्कि इस स्मार्टफोन के साथ ही एक सुपरफास्ट स्मूथ प्रोसेसर भी मिलता है जो कि ओक्टा कोर T616 चिपसेट के साथ मार्केट में आता है। आपको इस स्मार्टफोन पर मल्टीटास्किंग बहुत तेज करने का आनंद आएगा जिससे आपका फ़ोन कभी हैंग नहीं कर सकता है।

Battery

रियलमी ब्रांड का यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहद लंबे समय तक चलने वाला बैटरी पैक देता है जो की Realme C35 battery पर 5000mAh बड़ी दी गई है, साथ ही बहुत ज्यादा जल्दी बैटरी चार्ज करने लिए 18 Wat फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

Display

हर कोई एक फील डिस्प्ले स्मार्टफोन तलाश करता है जिससे वह अपने फ़ोन को हाथ में पकड़कर महसूस कर सके। Realme C35 एक 6.6 इंच बड़ी डिस्प्ले के साथ बाजार में आता है जिस पर 600 निट्स ब्राइटनेस भी मिलता है इस फीचर से आपका यह स्मार्टफोन सूरज की धूप में भी सही दीखता है। अगर आप इस स्मार्टफोन पर वीडियो देखते है तो आपको 1080X2408 पिक्सल इमेज भी मिल जाते है जिसकी मदद से वीडियो रंगीन दिखती है खास बात तो यह इस स्मार्टफोन के साथ में LCD डिस्प्ले मिलती है।

Storage and Ram

आज के समय बजट फ्रेंडली में हर कोई शानदार कैमरा और बैटरी मजबूत स्मार्टफोन ढूंढ रहा है तो आपको बता दें की यह Realme C35 एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है जिस पर बजट में 6GB रैम और 128GB तक का वेरिएंट देखने को मिल जाता है जो कि एक प्रीमियम स्मार्टफोन पर आता है।

Price

अगर इस शानदार बजट स्मार्टफोन कीमत की बात करें तो आपको यह 50MP मेगापिक्सल के साथ 6GB रैम और 128GB वाला फोन फिलिपकार्ट पर 13,999 रुपए है अभी 21 प्रतिशत बड़े डिस्काउंट के साथ इसे 10,999 रूपए तक में खरीद सकते हैं। इस फ़ोन को खरीदने के लिए आप Filipkart Axis Bank Card का भी इस्तिमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आपको Realme C35 स्मार्टफोन फीचर्स जैसे 50MP मेगापिक्सल कैमरा और 6GB रैम के बारे में बताया गया है। साथ ही डिस्काउंट फिलिपकार्ट बंफर ऑफर कीमत भी बताई गई है जो की 13,999 से बदल कर आपको 10,999 रुपए तक है। यदि आप एक बजट फ़ोन तलाश में है तो आपके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन होगा।

warishusain687

मेरा नाम मोहम्मद वारिस है और मैं ब्लॉगिंग करता हूँ, मुझे ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है। मैं ब्लॉगिंग करीब 3 महीने से कर रहा हूँ। मुझे हेल्थ के बारे में लिखना और पड़ना पसंद है इतना ही नहीं मुझे टेक्नोलॉजी में जानकारी होते हुए टेक करे बारे में लिखना अच्छा लगता है। मैं एक स्टूडेंट हूँ और मेरी पढ़ाई फार्मेसी में चल रही है।

---Advertisement---

2 thoughts on ““रियलमी दे रहा 21 प्रतिशत की बचत इस Realme C35 स्मार्टफोन पर, लेकर आए मात्र 10,999 रुपए में””

Leave a Comment