---Advertisement---

“Galaxy S24 : गैलेक्सी का सुपरस्टार स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक जाने सारी जानकारी!”

By warishusain687

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

सैमसंग Galaxy S24 के इस मोबाइल फोन में IP64 रेटिंग मिलने वाली है जो स्मार्टफोन को धूम व पानी से रखेगी सुरक्षा वहीं इसमें एक तगड़ा स्क्रीन 6.48 इंच का दिया गया है जो एलटीपीओ फुल एचडी+ में वीडियो चलाने का दम रखता है यूजर को रंगीन और शानदार अनुभव प्रदान करता है। इस फोन में कई दमदार फीचर्स है जो खबरों द्वारा लीक हुए है, जिन्हे हम विस्तार से नीचे बताने वाले है ।

Galaxy S24 Specification

दमदार फोन Galaxy S24 के साथ काफी फीचर्स शामिल किए गए है जिन्हे यूजर जानने को बहुत बेताब है जैसे इसके कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले इत्यादि। इस स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले दी गई 6.48 इंच और भी सुपरपॉवर वेरिएंट्स हैं जिन्हे नीचे पढ़े।

Camera

Galaxy S24
Galaxy S24 Camera

सैमसंग गैलक्सी कंपनी ने इस बार स्मार्टफोन कैमरा जोरदार दिया है जो की ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया है, इस फोन में 50MP मेगापिक्सल+10MP और 12MP का टेलीफोटो लेंस के साथ शानदार कैमरा शामिल किया है। इस स्मार्टफोन का इस्तिमाल करके यूजर अपने फोटो को डीएसएलआर जैसी तस्वीरें आसानी ले सकेंगे।अगर इसके सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें सिंगल 12MP का ड्यूल पिक्सल के साथ दिया है जिससे अल्ट्रा एचडी 4k वीडियो रिकॉर्ड करने में आसानी होगी।

Battery

इस स्मार्टफोन के साथ दमदार बैटरी बैकअप भी दिया गया है जो लंबे समय तक चल सकता है, इसमें 4000mAh की बैटरी लाइफ दी हुई है और साथ में 25watt का सुपरपॉवर चार्जर जो जल्दी बैटरी को फुल चार्ज करने में बेहद मदद करने वाला है। इसमें ली-लोन की तगड़ी बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन चल सकेगी और यूजर अपने स्मार्टफोन को लंबे समय तक गेमिंग और वीडियो देखने का अच्छा अनुभव ले पाएंगे।

Storage & Ram

सैमसंग कंपनी ने इस फोन को रैम और स्टोरेज से बहुत ही मजबूत बनाया है जो एक स्मार्टफोन में होना चाहिए, अगर इस Galaxy S24  स्टोरेज की बात करे तो इसमें 128जीबी और 256जीबी दी हुई है साथ में एक सुपरफास्ट बनाने वाली रैम का प्रयोग किया गया जो कि 12जीबी और 8जीबी की दी गई है इससे मोबाइल फोन और भी पॉवरफुल हो जाता है और इंटरनेट स्पीड जैसे 5G का अच्छा अनुभव देगा। अगर इस मोबाइल को खरीदने का विचार किसी का होता है तब वह इस फोन की रैम और स्टोरेज की पूरी जानकारी ले सकता है।

Display

गैलेक्सी के इस मोबाइल फोन में एक बड़ा डिस्प्ले स्क्रीन दिया हुआ जो 6.2 इंच का है, इसमें डायनेमिक एलटीपीओ एमोलेड 2x और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है जिससे फोन स्मूथ हो जाता है और स्क्रोलिंग अच्छे करता है। इसमें वीडियो देखने के लिए एचडीआर 10+ पिक्सल दिए है जो एक रंगीन स्क्रीन का अच्छा अनुभव देता है। अगर इसमें nits की बात करें तो अच्छे 2600 पीक के साथ शामिल किए गए है जो कम ब्राइटनेस में भी फोन को देखने में आसानी करते है।

Platform

गैलेक्सी का यह स्मार्टफोन एक दमदार प्लेटफार्म पर काम करता है जो सबसे तेज स्पीड का होता है, इसमें एंड्रॉयड अपग्रेड्स वन यूआई 6.1.1 क्वालकॉम का दिया गया है। अगर इस मोबाइल फोन वर्जन देखा जाए तो एक शानदार वेरिएंट एंड्रॉयड 14 के साथ बाजार में मिल जाता है।

Galaxy S24 Price

अगर इसके प्राइस के बारे में बात चीत की जाए तो यह फोन अपने तगड़े वेरिएंट के साथ बाजार में ₹59,999 भारतीय रूपयों मिल जाता है लेकिन यह पक्का नहीं के सकते क्योंकि इसके अलग-अलग वेरिएंट है जो 8जीबी और 12जीबी यह तय करते है इसके प्राइस अगर कोई खरीदने को जाता है बाजार में तो यह सुनिश्चित करे कि कोन से फीचर्स के साथ लेना है। अगर ऑनलाइन खरीदना चाहता है कोई तो वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी ले सकता साथ हमारे इस लेख को देख सकता है जिसमे हमने इस मोबाइल के सभी स्पेसिफिकेशन को विस्तार से बताया हुआ है।

Galaxy S24 Launch date

गैलेक्सी एंड्रॉयड 14 भारत में एक शानदार कैमरा और बैटरी बैकअप के साथ 27 जनबरी 2024 को लॉन्च किया गया था आज यह अपने सुपरपॉवर फीचर्स की वजह से खबरों और बाजार में काफी चर्चा में चल रहा है, अगर ऐसे में इसे कोई खरीदना चाहता है तो यह फोन उसके लिए बेहद फायेदमंद हो सकता है।

warishusain687

मेरा नाम मोहम्मद वारिस है और मैं ब्लॉगिंग करता हूँ, मुझे ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है। मैं ब्लॉगिंग करीब 3 महीने से कर रहा हूँ। मुझे हेल्थ के बारे में लिखना और पड़ना पसंद है इतना ही नहीं मुझे टेक्नोलॉजी में जानकारी होते हुए टेक करे बारे में लिखना अच्छा लगता है। मैं एक स्टूडेंट हूँ और मेरी पढ़ाई फार्मेसी में चल रही है।

---Advertisement---

2 thoughts on ““Galaxy S24 : गैलेक्सी का सुपरस्टार स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक जाने सारी जानकारी!””

Leave a Comment