---Advertisement---

iPhone 16 Pro VS iphone 16 pro Max: क्या यह दोनो स्मार्टफोन आपके लिए सुपरस्टार है, 48MP प्लस डीएसएलआर कैमरा के साथ

By warishusain687

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

एप्पल ब्रांड साल के अंत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करता है जैसे की इस बार 16 सीरीज में उसने अपने iphone 16 pro और iphone 16 pro Max इन दोनो को 9 सितंबर को भारत में पेश किया और इनके शानदार फीचर्स जैसे 48+12 MP ड्यूल कैमरा के साथ बैटरी बैकअप भी दमदार दिया है। ऐसे में जो इन फोन को खरीदने का विचार कर रहा है तो एक बार इनके फीचर्स के बारे में ठीक से जानकारी हासिल कर ले और अपना निर्णय अवश्य ले सकते है।

iPhone 16 pro Specifications

एप्पल कंपनी ने इस बार दोनो स्मार्टफोन को बेहतर तरीके से डिजाइन किया है, जैसे iphone 16 pro में एक बड़ा डिस्प्ले और बड़ा बैटरी बैकअप दिया है। आईफोन 16 प्रो में कई दमदार फीचर्स दिए उन्हे हमने नीचे विस्तार बताया हुआ है.

Battery

इस आईफोन 16 प्रो के साथ में ली-लोन 3582 mAh की बैटरी लाइफ दी हुई है, इसके साथ में सुपरफास्ट चार्जर जो की 25 watt का वायरलेस दिया गया है। इससे यूजर अपने फोन को आसानी से फुल बैटरी चार्ज कर पाएंगे और देर तक चला सकेंगे। इस बैटरी बैकअप के साथ यूजर अपने मोबाइल फोन गेमिंग और वीडियो का अच्छा अनुभव ले सकते हैं।

Display

iphone 16 pro
iphone 16 pro Display

आईफोन 16 प्रो के साथ में एलटीपीओ सुपर रेटीना एक्सडीआर ओलेड डिस्प्ले शामिल की गई है जिसके साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है और इस स्मार्टफोन में डॉल्बी विजन 1000 नाइट्स और 2000 नाइट्स दिया गया जिससे यूजर को कम ब्राइटनेस में भी एक रंगीन वीडियो और फोटो का बेहतर दिखाई देगा।

Camera

iphone 16 pro
iphone 16 pro camera

एप्पल ने इस बार 16 सीरीज में कैमरा में बहुत अंतर रखा है जो की इस iphone 16 pro में देखने को मिल जाता है जैसे 48+48 MP मेगापिक्सल के दो कैमरा लेंस दिए गए है और साथ में 12 MP मेगापिक्सल का एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी शामिल किया है अब यूजर अपने फोन से 120 एफपीएस पर एक हाई क्वालिटी 4K वीडियो रिकॉर्ड आसानी से कर सकेंगे। अगर इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो 12 MP का सेल्फी के लिए अच्छा खासा लेंस मिल जाता है और इसके कैमरा एप्प्स से कई फिल्टर प्रदान करता है जिससे तस्वीर और भी खूबसूरत हो जाती है।

Storage & Ram

आईफोन 16 प्रो में इस कंपनी ने 8जीबी रैम दी गई है जो फोन को सुपरफास्ट बनाती है और साथ में एक बड़ा स्टोरेज दिया है 128 जीबी, 1 टीवी यह मेमोरी मोबाइल को भरपूर देगी जगह जिससे यूजर अपने डॉक्यूमेंट्स और फाइल्स को बेहतर तरीके से सुरक्षित रख पाएंगे।

iphone 16 pro Max Specification

यह ऐपल का दमदार स्मार्टफोन भारत में 9 सितंबर को लॉन्च किया गया इस मोबाइल में बेहतरीन फीचर्स दिए है इस बार 16 सीरीज में डिस्प्ले 6.9 इंच का बड़ा दिया है । इस आईफोन में कई शानदार और अलग किस्म के वेरिएंट दिए है जिन्हे नीचे पढ़े।

Camera

iphone 16 pro max
iphone 16 pro Max camera

एप्पल अपने स्मार्टफोन में कभी कैमरा क्वालिटी कम नहीं होने देता है इस बार भी 16 सीरीज का दमदार फोन जो की iphone 16 pro Max है। इस मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमे एक 48 MP फ्यूजन कैमरा है और न्यू 48 MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल किया गया है और साथ में 12 MP 5x टेलीफोटो का प्रयोग किया गया है। इस आईफोन में जो लेंस दिए गए उनसे यूजर बेहतर अनुभव वाली 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और सेल्फी का अच्छा आनंद ले सकेंगे।

Display

जिस तरह एप्पल ने आईफोन 16 प्रो में डिस्प्ले दिया है उसी तरह इस प्रीमियम आईफोन 16 प्रो मैक्स में भी डिस्प्ले 6.9 इंच का बड़ा स्क्रीन परफॉर्मेंस बनाया है साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया है जिससे स्क्रोलिंग करने में बहुत आसानी होगी और गेमिंग करने में अच्छा अनुभव मिलेगा।

Battery

इस बार सीरीज 16 प्रो मैक्स में बैटरी बैकअप तगड़ा दिया है जो की बार- बार चार्ज करना नही होगा। आईफोन 16 प्रो मैक्स में 4685mAh बैटरी लाइफ दिया है जो एक दिन में प्लेबैक दौरान 33 घंटे तक आसानी से चल सकेगा।

Storage & Ram

अगर आईफोन प्रोसेसर रैम की बात करे तो इस फोन में 8जीबी रैम दिया गया है जो मोबाइल की स्पीड को बेहतर करने में मदद करता है और साथ में तगड़ा स्टोरेज 128जीबी , 1 टीवी जो बहुत बड़ा मेमोरी माना जाता है इस इंटरनल स्टोरेज को यूजर अच्छे से प्रयोग कर सकेंगे अपने एप्प्स और डाटा कलेक्शन को सुरक्षित आसानी कर पाएंगे।

warishusain687

मेरा नाम मोहम्मद वारिस है और मैं ब्लॉगिंग करता हूँ, मुझे ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है। मैं ब्लॉगिंग करीब 3 महीने से कर रहा हूँ। मुझे हेल्थ के बारे में लिखना और पड़ना पसंद है इतना ही नहीं मुझे टेक्नोलॉजी में जानकारी होते हुए टेक करे बारे में लिखना अच्छा लगता है। मैं एक स्टूडेंट हूँ और मेरी पढ़ाई फार्मेसी में चल रही है।

---Advertisement---

1 thought on “iPhone 16 Pro VS iphone 16 pro Max: क्या यह दोनो स्मार्टफोन आपके लिए सुपरस्टार है, 48MP प्लस डीएसएलआर कैमरा के साथ”

Leave a Comment