लावा कंपनी का Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च जानिए इस स्मार्टफोन में क्या-क्या Specification और फीचर्स मिलने वाले है, इसके साथ में 50 मेगापिक्सल लेंस डीएसएलआर जैसा कैमरा भी दिया गया है और 4700mAh दमदार बैटरी लाइफ ऐसे कई सुपर फीचर्स है जिन्हे हमने इस लेख में नीचे विस्तार से बताया है।
Lava Agni 2 Specification विस्तार से जानिए
आज हम बात करने वाले है लावा कंपनी के Lava Agni 2 स्मार्टफोन के बारे में जो एक प्रसिद्ध फोन रह चुका है और यह सबसे तेज स्पीड में चलने वाला 5G मोबाइल फोन रहा। ऐसे में जो लोग इसको खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए इस फोन की सभी स्पेसिफिकेशन को जान लेना चाहिए, जैसे 50MP मेगापिक्सल लेंस कैमरा और 4700mAh बैटरी के बारे में वैसे तो इस्मार्टफोन में कई फीचर्स है जिन्हे आप नीचे पढ़ सकते हैं।
Lava Agni 2 Camera फीचर्स
Lava Agni 2 मोबाइल में कैमरा को लेकर अगर बात किया जाए तो इस फोन डीएसएलआर जैसी तस्वीर देने वाला 50MP मेगापिक्सल लेंस और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस जोड़ा गया है तस्वीर को डेप्थ बढ़िया बनी रहे उसके लिए 2MP लेंस भी दिए है। इसके साथ में फ्रंट कैमरा 16MP मेगापिक्सल का दिया गया है जो 1080 पिक्सल 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में बहुत आसानी करता है। ऐसे में जिसको भी अगर यह फोन खरीदता है तो उसे इसका कैमरा फीचर्स जरूर चेक करना चाहिए।
एक स्क्रोलिंग फुल Lava Agni 2 Display
अगर lava Agni 2 मोबाइल फोन में डिस्प्ले टाइप की बात करें तो इसमें एमोलेड 1BT कलर के साथ में पेश किया गया है जो एक रंगीन स्क्रीन दिखती है। इसके साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है जो स्मूथ और स्क्रोलिंग में आसानी करता है। इसमें डिस्प्ले 6.78 इंच का रेश्यो साथ में 950 nits HDR+ दिए हैं। इसलिए इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले दिखने बेहद रंगीन होगी जिससे वीडियो देखने और गेमिंग करने अच्छा अनुभव मिलेगा।
Lava Agni 2 Storage और Ram
लावा ब्रांड ने इस बार Lava Agni 2 स्मार्टफोन को मजबूती के साथ पेश किया है जिससे आप देखकर हो जाए बेहद खुश क्योंकि इसमें 256 जीबी इंटरनल मेमोरी और 8 जीबी रैम जो आपके फोन को दो गुना बनाता है सुपरफास्ट यह मोबाइल और स्मार्टफोन से कुछ नही तो थोड़ा बहुत अलग होगा ही इसलिए इसमें मल्टीटास्किंग जैसे गेमिंग, एप्प्स और वीडियो इन सभी का अच्छा अनुभव मिल जाता है। ऐसे में हम इस फोन को नॉर्मल स्मार्टफोन से समझते है अलग क्योंकि इतना स्टोरेज और रैम एक बड़े मोबाइल भी मिलता जो इसमें भी मिल जाता है।
Lava Agni 2 Battery life
लावा के दमदार स्मार्टफोन Lava Agni 2 के साथ में फिंगरप्रिंट स्क्रीन पर दिए है और इसे लंबे समय तक चलाने में मदद करने वाला है इसका 4700mAh की बैटरी जो एक सुपरपॉवर की होने वाली है। इसके साथ में सुपरफास्ट एक चार्जर शामिल किया गया जो 66Watt का है इससे बैटरी को जल्दी भरा जा सकता है और देर तक मतलब आप इस मोबाइल को 24 घंटे प्ले बैक के साथ चला सकते हो।
Lava Agni 2 Price in India
लावा कर्व्ड डिस्प्ले वाला यह मोबाइल एक अच्छे बजट में लॉन्च किया है जो एक यूजर को एक्सपीरियंस स्पेसिफिकेशन देता है। इस स्मार्टफोन की कीमत बाजार में अपने अलग-अलग वेरिएंट के साथ हो सकती है जैसे 8+256 जीबी इस रैम और स्टोरेज पर इस फोन की प्राइस ₹16,999 भारतीय रुपए देखने को मिल सकती है।
Lava Agni 2 Launch date in India
लावा का जबरदस्त स्मार्टफोन अपनी 4700mAh बैटरी के साथ भारत में 16 मई 2023 को लॉन्च किया गया था। इस फोन के सभी फीचर्स बहुत ही शानदार हैं इसलिए बाजार में इसकी धूम मची हुई है। लोग इसके स्पेसिफिकेशन को जाने के लिए बेताब हैं इसलिए हमने अपनी लेख के अंदर इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया हुआ है।
1 thought on “Lava Agni 2: लावा का सुपर 256GB वाला स्मार्टफोन देखिए”