Site icon SubKhabar

Lava Yuva Star 4G: “लावा का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला फोन हुआ सस्ता, जाने स्पेसिफिकेशन और कीमत बस इतनी “

Lava yuva star 4G

लावा का 4G स्मार्टफोन Lava Yuva Star 4G हुआ सस्ता, खरीदने से पहले जान ले स्पेसिफिकेशन इस स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं,ऐसे ही कई सारे फीचर इस सस्ते फोन पर देखने को मिल जाते है। तो चलिए विस्तार से स्पेसिफिकेशन और कीमत को जानते हैं।

Camera

लावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बहुत ही अच्छे सिग्मेंट के साथ लॉन्च किया है जिसे हर कोई खरीद सकता है। बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Lava yuva star 4G Camera की अगर बात करते हैं, तो इस स्मार्टफोन पर आपको बहुत अच्छा 13MP+13MP मेगापिक्सल रियर कैमरा देखने को मिल जाता है। जिसकी मदद से आप बढ़िया Quality में तस्वीर ले सकते हैं। इस स्मार्टफोन के साथ में एक कैमरा सामने भी देखने को मिलता है जो 5MP+5MP लेंस सेंसर सेल्फी लेने के लिए दिया गया है जिससे आप 1080 पिक्सल वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकेंगे।

Display

लावा का यह स्मार्टफोन बजट कीमत पर लॉन्च हुआ शानदार डिस्प्ले भी प्रदान करता है, Lava yuva star 4G स्मार्टफोन पर आपको एक LCD 6.5 इंच बड़ी फुल HD+ टचस्क्रीन भी देखने को मिलती है। जिस पर स्क्रॉलिंग करने के लिए फास्ट 90Hz रिफ्रेश रेट भी दिया है, साथ ही अगर आप वीडियो देखते हैं तो इस स्मार्टफोन के साथ में 720×1600 पिक्सल भी मिल जाते है जिससे आप एक रंगीन स्क्रीन का आनंद ले सकते हैं।

Support

Lava yuva star 4G स्मार्टफोन पर अगर जनरल तौर बात करे क्या सपोर्ट करता है, तो आपको बता दें इस फ़ोन पर दो तरह के नैनो सिम दी हुई है जिसमे आपको सिम और दूसरी सिम इस्तिमाल कर सकेंगे। इस स्मार्टफोन पर सिर्फ आप 4G स्पीड ही उपयोग कर सकते हैं।

Storage and Ram

दोस्तों यह स्मार्टफोन सिर्फ बजट में ही नहीं आता है, बल्कि इस स्मार्टफोन पर सही बजट में आपको स्टोरेज और रैम भी देखने को मिलती है। जो कि Lava Yuva Star 4G पर आपको 64GB स्टोरेज और तेज स्पीड 4GB रैम देख सकते हैं। यह स्मार्टफोन साथ ही चिपसेट Unisoc T606 पर आधारित है इस प्रोसेसर की मदद से आप स्मूथली अपने फोन को चला सकते हैं।

Battery

लावा ब्रांड का यह स्मार्टफोन मार्केट के अंदर 6 महीने Accessories वारंटी के साथ आता है, इस स्मार्टफोन पर आपको एक लम्बे समय तक चलने वाली बैटरी भी देखने को मिलती है जो कि Lava Yuva Star 4G Battery स्मार्टफोन पर 5000mAh बड़ी बैटरी पैक और साथ ही 10 Wat का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन बैटरी को जल्दी चार्ज कर सकते हैं।

Price

लावा ब्रांड का यह स्मार्टफोन बजट कीमत पर बहुत सारे शानदार फीचर इस्तिमाल करने अवसर देता है साथ ही दमदार प्रोसेसर Unisoc T606 स्मूथ भी देखने को मिल जाता है। यदि बात करें इस Lava yuva star 4g price की तो आपको बता दें यह स्मार्टफोन मार्केट में दो तरह के वेरिएंट के साथ आता है जो कि 4GB रैम और 128GB जिसकी कीमत 6,699 रुपए है, वही दूसरा मॉडल 4GB +64GB रैम स्टोरेज वाला आपको 6,999 भारतीय रुपए में मिल सकता है।

Lava yuva star 4g स्मार्टफोन क्यों खरीदना चाहिए?

लावा का यह ब्रांड आपको क्यों खरीदना चाहिए, तो चलिए विस्तार से जानते हैं। यदि आप एक सस्ता स्मूथ चलने वाला स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो यह Unisoc T606 आधारित स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, इतना ही नहीं आपके लिए इस स्मार्टफोन कैमरा 5MP+5MP देखने को मिल जाता है साथ ही 4GB/64GB रैम स्टोरेज भी दी हुई है। सही साधारण स्मार्टफोन बजट कीमत पर खरीद सकते है अगर आप जनरल तौर पर स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं।

निष्कर्ष

लावा का यह स्मार्टफोन Lava yuva star 4g लोगो ने बेहद पसंद किया है, क्यूंकि इस स्मार्टफोन पर बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है जो कि एक बजट कीमत में आते है। इस लेख में आपने जाना स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जो कि जानकारी सोशल मीडिया इंटरनेट मुताबिक दी गई है। यदि आप कीमत और फीचर को लेकर और भी जानकारी लेना चाहते है तो आप ऑफिसियल साइट पर जाकर चेक कर सकते है,अगर आप खरीदना चाहते है तो amazon पर जाकर खरीद भी सकते हैं।

Exit mobile version