---Advertisement---

धमाल मचाया Moto G85 5G ने अपने 50MP कैमरा और 5000mAh धाकड़ बैटरी के साथ, जाने पूरी जानकारी!

By warishusain687

Published on:

Follow Us
Moto G58 5G
---Advertisement---

भारत में एक न एक स्मार्टफोन 5G आए दिन लॉन्च किए जा रहे हैं, वहीं मोटोरोला इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता ने 50MP धमाल कैमरा सेटअप वाला Moto G85 5G सीरीज लॉन्च की है। इस स्मार्टफोन पर यूजर्स के लिए 5000mAh धाकड़ बैटरी लाइफ लंबे समय चलने वाला एक्सपीरियंस भी देगा और गेमिंग लवर फैन को इस स्मार्ट फीचर्स फोन पर बढ़िया स्क्रीन रेजोल्यूशन भी मिलता है और साथ ही 8GB रैम प्लस 12GB फास्ट स्पीड परफॉर्मेंस भी देखने को मिल जाता है। डिस्प्ले पर सभी यूजर्स की काफी नजर पड़ती है वहीं इस स्मार्टफोन पर बड़ा 6.67 इंच फुल स्क्रीन भी मिलेगा। ऐसे ही कई तगड़े फीचर मिलते हैं, जिन्हें यूजर्स को खरीदने से पहले एक बार जरूर जान लेना चाहिए। तो हमारे इस आर्टिकल को विस्तार नीचे पढ़ें।

Moto G85 5G कीमत जाने

Moto मोटोरोला G85 सीरीज एक किफायती फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है। इस मोटोरोला Moto G85 5G पर हमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी भी देखने को मिलती है, यदि हम बात करें इस सीरीज को लेकर भारत में कीमत की तो यह स्मार्टफोन बेस मॉडल के साथ ₹17,999 तक मिल जाएगा। इतना ही नहीं इसका उच्च मॉडल भारत में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज हमे ₹19,999 रूपये तक देखने को मिलता है।

जाने कहां से खरीदे Moto G85 5G स्मार्टफोन

यदि आप भी इस सीरीज Moto G85 5G के फैन है, साथ ही इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन Moto ऑनलाइन शॉपिंग ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर्स को जानकर आप आसानी से ऑर्डर करके खरीद सकते हैं। एक खास बात और अगर आपको सटीक जानकारी और खरीदना चाहते है तब आप इसकी Motorola ऑफिशियल साइट पर भी जाकर चेक कर सकते हैं।

Moto G85 5G रंगीन डिस्प्ले देखें

Moto G85 5G Display Colourfull

भारत में हर दिन कोई न कोई स्मार्टफोन को लेकर लोग सर्च करते रहते हैं, वहीं भारत के लोगों को मोटोरोला का यह स्मार्टफोन बेहद पसंद आ रहा है जहां पर एक 6.67 इंच बड़ी फुल HD+pOLED 3 कर्व डिस्प्ले भी देखने को मिल जाती है। इतना ही नहीं मोटोरोला फोन के इस Moto G85 5G Display सीरीज पर हमें 20:9 आसपेक्ट रेश्यो भी नजर आता है। वहीं स्क्रीन डिस्प्ले 2400×1080 रेजोल्यूशन पिक्सल भी मिल जाते हैं जिससे वीडियो और गेमिंग का अच्छा अनुभव स्मार्टफोन के साथ रियल फील मिलता है। दूसरी खास बात Moto के इस G85 सीरीज पर फास्ट स्क्रॉल 120Hz रिफ्रेश रेट और चमक को साफ बनाने को 1600 नाइट्स पीक ब्राइटनेस भी मिल जाती है ।

Moto G85 5G रैम और बड़ा स्टोरेज भी देखें

यदि बात करें हम मोटोरोला स्मार्टफोन की तो भारत में हर कोई आज के समय में 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ अपने हैंडसेट पर फास्ट रैम और बड़ा स्टोरेज भी तलाश रहा है। वहीं मोटोरोला ने यूजर्स का ध्यान रखते हुए अपने ब्रांड हैंडसेट Moto G85 5G Ram और storage पर पूरा जोर दिया है। आपको बता दें कि भारत में यह स्मार्टफोन बेस मॉडल 8GB रैम+128GB और टॉप लिस्ट मॉडल 12GB+256GB के साथ आता है जो यूजर को मल्टीमीडिया का अच्छा एक्सपीरियंस भी देता है।

Moto G85 5G शानदार कैमरा फोटोग्राफी

Moto G58 5G Camera

Motorola कंपनी का अभी बहुत ज्यादा चर्चा में बना हुआ स्मार्टफोन जी 85 सीरीज धमाल मचा रहा है जिस पर हमें Moto G85 5G Camera 50MP डुअल देखने को मिलता है, बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर प्राइमरी लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP अल्ट्रा वाइड भी देखने को मिलता है। वहीं इस सीरीज पर धमाल करने वाली बात तो ये है कि सामने 32MP मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी नजर आता है जो कि HD वीडियो कॉल और 1080 पिक्सल 4K वीडियो रिकॉर्ड करने का पूरा दावा करता है।

Moto G85 5G विशेषताएं जाने

भारत मार्केट में धूम मचा रहा है मोटोरोला का ये मोटो जी 85 सीरीज का स्मार्टफोन जो कि लोगों को बेहद पसंद भी आ रहा है। यदि हम बात करें इस Moto G85 5G Specification स्मार्टफोन की तो आपको बता दें कि इस स्मार्ट फीचर वाले फोन पर हमें 5000mAh बड़ा बैटरी पावरहाउस और 50MP डुअल कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। वहीं इस पर स्मूथ चलने वाला Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर भी मिलता है। ऐसे कई किफायती फीचर शामिल है जिन्हें आप इस आर्टिकल में विस्तार जान सकते हैं।

Moto G85 5G बैटरी हाउसपावर देखें

इंडियन मार्केट में वैसे तो कई सारे मोटोरोला कंपनी के स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं। जहां पर एक जी 85 सीरीज लॉन्च हुई है जिस पर हमें Moto G85 5G Battery पर 5000mAh बैटरी पावरहाउस देखने को मिलता है और इस बैटरी को फास्ट चार्जिंग करने को 33 वाट का जल्दी चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

निष्कर्ष

इंडिया में मोटोरोला इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने अपना Moto जी 85 सीरीज 5G पेश किया है जिस पर बहुत ही किफायती फीचर शामिल हैं। इस सीरीज पर 5000mAh बड़ी बैटरी और Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर भी दिया हुआ है जो कि मिड रेंज बजट में आता है। यदि आप इस मोटोरोला फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बेस्ट चॉइस ऑप्शन रहेगा।

warishusain687

Hello, दोस्तो कैसे है आप सभी अच्छे होंगे। स्वागत है हमारी Subkhabar वेबसाइट पर आपको टेक्नोलॉजी से रिलेटेड खबरें मिलेगी। मेरा नाम Mohd waris है और मुझे आर्टिकल लिखने का 1 साल का एक्सपीरियंस भी है।

---Advertisement---

Leave a Comment