Site icon SubKhabar

50MP और 16GB रैम वाला पिक्सल दमदार के साथ Pixel 9 Pro जानिए फीचर्स!

5G इंटरनेट सपोर्ट के साथ, आप तेज इंटरनेट स्पीड का मजा ले सकते हैं अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते है जो सबसे तेज हो और आपके भरोसेमंद भी हो तो Pixel 9 Pro आपके लिए सही साबित हो सकता है। इस फोन के साथ में काफी अच्छे फीचर्स जुड़े है और बहुत ज्यादा पसंद आने वाले स्पेसिफिकेशन जैसे 16GB रैम और 50MP लेंस कैमरा सेटअप हर कोई इसके पहचान को जानना चाहता है तो चलिए पढ़ते हैं।

Pixel 9 Pro Price in India भारत कीमत को जानिए

Google कंपनी का Pixel 9 Pro एक बेहद जबरदस्त स्मार्टफोन है, जो अपनी दमदार तकनीक और शानदार फीचर्स के लिए बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आप इस फोन के फैन है और इसे खरीदने की सोच बना रहे हैं, तो हम आपको इसकी कीमत और कुछ लाभदायक जानकारी देंगे जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।

जैसे कि यह स्मार्टफोन गूगल का एक जाना माना कैमरा सेटअप स्मार्टफोन है अगर आप बेस वेरिएंट के साथ 128GB जो कीमत है जिसकी असली कीमत लगभग आपको ₹99,999 रुपए तक मिल सकती है और अगर आपको इसके दूसरे मीडियम वेरिएंट जो कि 256GB में आता है उसे खरीदने के लिए मार्केट में जाते है तब कुछ इस तरह ₹1,09,999 तक हो सकती है इतना ही नहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा में बताया गया है गूगल का pixel 9 Pro बड़ी इंटरनल मेमोरी के साथ जो लगभग ₹1,19,999 रुपए तक मिल रहा है ऐसे में आप इस स्मार्टफोन को खरीदते है, तो आपको इसकी बढ़िया तरीके से सभी स्पेसिफिकेशन को जान लेना ठीक रहेगा जो नीचे विस्तार से बताई गई हैं।

Pixel 9 Pro Specification

image: insta

Pixel 9 Pro अपने दमदार 16GB रैम की वजह से बहुत ज्यादा वायरल स्मारफोन हो रहा है जो कि एक पसंद आने वाला सेटअप कैमरा फोन है, अगर आप इसे तगड़ी 4700mAh बैटरी के साथ में खरीदने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको इसके और जो फीचर्स शामिल है उन्हें विस्तार से पढ़ ले जैसे, डिस्प्ले 6.3 इंच साथ ही Google Tensor G4 प्रोसेसर जब इसे अभी आप इसे अच्छे ऑफर्स के साथ में ले सकते हैं क्योंकि flipkart पर चल रहे कीमत में बदलाब भी देखें।

Pixel 9 Pro Battery की सुविधा

अगर हम गूगल के शानदार पिक्सल 9 प्रो की बैटरी क्षमता के बारे में बात करते हैं, तो इस pixel 9 Pro में 4700mAh बड़ी बैटरी दी हुई है। जो आपको दिन भर स्मार्टफोन चलाने में बहुत ज्यादा मदद करने वाले है। साथ ही एक स्पीड चार्जर भी मिल जाता है जो कि 27W का होता है। यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर को भी सपोर्ट करता है, जिससे आप बिना किसी केवल के इसे चार्ज कर सकेंगे। बैटरी लाइफ दिन भर के उपयोग के लिए, जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग और अपने छोटे बड़े काम को पिक्सल 9 प्रो बैटरी एक चार्ज करने पर आराम से चल जाती है। इस फोन में अन्य सुविधाएं बैटरी के साथ में दी हुई है, जैसे पॉवर मोड बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए इसे इस्तमाल कर सकते हैं। अगर टिकाऊ बैटरी सेट फोन खरीदना चाहते हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए सही साबित होगा।

Pixel 9 Pro Display और Camera सेटअप

Google का तगड़ा स्मार्टफोन फीचर्स के साथ ही रखता है कैमरा सेटअप में दम जो कि रियर तीन प्रकार कैमरा मुख्य 50MP मेगापिक्सल साथ में 12MP अल्ट्रा वाइड और 48MP टेलीफोटो इस लेंस आप अपने मोबाइल से अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं, सेल्फी लेने के लिए शानदार फ्रंट में कैमरा दिया है जो कि 10.8MP मेगापिक्सल लेंस के साथ है, जिससे आप 4K में वीडियो रिकॉर्ड और कैमरा फीचर्स से अच्छी नाइट, पोट्रेट सेल्फी ले सकेंगे। साथ ही में आप इस खास फीचर्स शामिल वाले फोन में 6.7 इंच साइज डिस्प्ले और स्क्रीन एमोलेड भी देख सकते हैं। वीडियो स्क्रीन 1440×3120 पिक्सल रेजोल्यूशन, स्क्रीन स्क्रोलिंग स्पीड के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है।

Exit mobile version