रियलमी का एक और नया स्मार्टफोन बाजार में आ चुका है जो कि Realme GT 7 Pro है। यह मोबाइल अपने 16GB रैम और 50MP मेगापिक्सल कैमरा की बजह से और भी छा गया है। इसके अंदर कई शानदार स्पेसिफिकेशन दिए हुए है जैसे, बैटरी, स्टोरेज आपको सभी जानकारी विस्तार के साथ दी जाएगी नीचे पढ़े।
Realme GT 7 Pro Specification
आपको यह जानकर बेहद खुशी होने वाली है Realme GT 7 Pro एक सुपरफास्ट स्मार्टफोन है और आज इसकी स्पेसिफिकेशन को भी जानेंगे क्योंकि बजट के साथ इसमें काफी रोमांचक फीचर्स भी दिए हुए है। इस मोबाइल को लेकर पब्लिक में धूम मची हुई है क्योंकि इसके साथ में आपको 16GB तक रैम देखने को मिल जाएगी साथ ही 50MP कैमरा इतना ही ही नहीं बल्कि बड़ा डिस्प्ले जो कि 6.78 इंच का मिल जाता है। इसके कई ऐसे शानदार मजबूत स्पेसिफिकेशन हैं जिन्हें हमने विस्तार से बताया हुआ देखिए।
Realme GT 7 Pro सुपर Camera
रियलमी स्मार्टफोन कंपनी ने इसे बेहद मजबूती के साथ बाजार में पेश किया है जिसमे शानदार ट्रिपल 50MP कैमरा वाइड और 50MP मेगापिक्सल टेलीफोटो जैमिंग लेंस साथ में 8MP अल्ट्रा जो क्वालिटी का रखता है पूरा ख्याल इस लेंस को भी दिया हुआ है। अगर हम इसके फ्रंट कैमरा की बात करते है तो आपको 16MP वाइड लेंस के साथ मिल जाता है जिसमें कैमरा एप्प्स फीचर्स भी शामिल है जैसे पैनोरमा इत्यादि। यह सभी खूबियों इस मोबाइल को बेहद शानदार बनाती है जिससे यह लोगों के दिल में उतर सा गया है। अगर आप नया फोन लेने को सोच रहे हैं वो भी कैमरा का मुकाबले में तो यह अपने लिए एक अच्छा मौका भी हो सकता है।
Realme GT 7 Pro तगड़ा Battery परफॉर्मेंस
Realme ने इस नए सुपरफास्ट 5G मोबाइल के साथ में तगड़ा और देर तक चलने वाला बैटरी बैकअप भी दिया है जो 5800mAh जिससे आपका फोन वीडियो देखने में करेगा आसानी जल्दी चार्ज करने के लिए एक दमदार चार्जर भी दिया हुआ है जो कि 120Wat के साथ मिल जाता है। इसका चार्जर इतना फास्ट है कि आपके स्मार्टफोन की बैटरी 30 मिनट में 100% करने का पूरा दम रखता है।
Realme GT 7 Pro बड़ा Display के साथ में देखिए
इस फोन में रियलमी के आपको एक बड़ा डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिल जाता है जो कि 6.78 इंच का होता है। आपको Realme GT 7 Pro में फ्रंट गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा के लिए भी शामिल है जिससे स्क्रीन टूटने से बचेगी और आपका स्मार्टफोन एल्यूमिनियम फ्रेम से बना एक मजबूत फोन पेश किया गया है। स्क्रोलिंग करने में आसानी बनाने के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000nits अगर आपको वीडियो देखना हो तो इसमें 1264×2780 पिक्सल रंगीन स्क्रीन पर अच्छा अनुभव मिल जाता है।
Realme GT 7 Pro Launch in India भारत में कब हुआ लॉन्च
Realme कंपनी ने अपना यह मजबूत स्मार्टफोन जो कि Realme GT 7 Pro है इसको बाजार में 128GB के साथ में भारत में अभी पिछले महीने ही 4 नवंबर 2024 को लॉन्च किया था जिसमें 16GB+12GB का रैम और 256GB इंटरनल मेमोरी भी दिया है।
Realme GT 7 Pro Price in India भारत में कितने को मिलेगा
अगर इसकी परफॉर्मेंस को देखकर इसके प्राइस की बात किया जाए तो यह स्मार्टफोन एक अलग ही एहसास दिलाता है जिससे यूजर का इंटरफेस बढ़ता है। 5G इंटरनेट के साथ में यह बाजार में तीन रंगों के साथ उपलब्ध है जैसे, मार्स ऑरेंज, गैलक्सी ग्रे और सफेद इन सभी कलर्स में आपको ₹59,998 और ₹65,998 तक खरीदने पर मिल जाएगा। अगर आप realme के नए स्मार्टफोन को पसंद करते हैं और इसकी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं जिसमें आपको बताया जाएगा कि 128GB के साथ में आपको कितना कीमत देना होगा।